बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरजेडी सांसद ने एक बार फिर की बीपीएससी पीटी परीक्षा स्थगित करने की मांग, राज्यपाल के बाद अब सीएम नीतीश से की गुजारिश

आरजेडी सांसद ने एक बार फिर की बीपीएससी पीटी परीक्षा स्थगित करने की मांग, राज्यपाल के बाद अब सीएम नीतीश से की गुजारिश

PATNA: आरजेडी के सांसद मनोज झा ने एक फिर 15 अक्टूबर को आयोजित बीपीएससी की पीटी परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। मनोज झा ने इस बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार से गुजारिश की है वे आयोग को हठधर्मिता त्यागने का निर्देश दें। उन्होंने कहा कि हजारों छात्र आपसे, नेता प्रतिपक्ष और हम सबसे बीपीएससी की परीक्षा स्थगित करने की गुहार लगा रहे हैं।

इससे पहले भी आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस संबंध में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखा था।मनोज झा ने कहा कि बिहार के अधिकाश इलाकों में बाढ़ और अभूतपूर्व जलजमाव को कारण जिंदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है। राज्य को हजारों छात्र इस परिस्थिति से जूझ रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

आरजेडी सांसद ने राज्यपाल से मांग की है कि वे इस परीक्षा को स्थगित करते हुए अगली तिथि की घोषणा के संदर्भ में बीपीएससी को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक कदम से हजारों छात्रों को नए सिरे से परीक्षा की तैयारी का समय और अवसर मिलेगा।


Suggested News