बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पप्पू का बागी तेवर रंजीता रंजन पर पड़ सकता है भारी, RJD ने बनाया दबाव कहा- कांग्रेस सुपौल में बदले कैंडिडेट

पप्पू का बागी तेवर रंजीता रंजन पर पड़ सकता है भारी, RJD ने बनाया दबाव कहा- कांग्रेस सुपौल में बदले कैंडिडेट

न्यूज4नेशन डेस्क- महागठबंधन में भले ही सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है लेकिन अंदरखाने से जो खबर आ रही है उसक मुताबिक कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद में तनातनी जारी है.

कांग्रेस से नजदीकियों के बाद भी पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री नहीं होने से जहां पप्पू यादव अपमानित महसूस कर रहे हैं वहीं मधेपुरा से उनके चुनाव लड़ने की घोषणा से राजद खफा है.
 सुपौल में उम्‍मीदवार बदलने का दबाव

तेजस्वी से अदावत की वजह से पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री नहीं हो पाई और शरद यादव को राजद ने मधेपुरा से उम्मीदवार बना दिया. लेकिन पप्पू यादव के बागी तेवर के देखते हुए अब राजद सुपौल सीट पर नजर गड़ा दी है. इसका असर भी राजद'कांग्रेस के रिश्‍तों पर पड़ता दिख रहर.है। राजद ने सुपौल में कांग्रेस पर वहां से अपना उम्‍मीदवार बदलने का दबाव बनाया है. सुपौल से पप्पू यादव की पत्‍नी रंजीत रंजन कांग्रेस की उम्‍मीदवार हैं. शरद यादव को लालटेन थमाकर मधेपुरा में पप्पू के लिए महागठबंधन का रास्ता बंद करने के बाद राजद की नजर अब सुपौल पर है.

Suggested News