बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए तेजस्वी यादव की टीम करेगी उपवास, कहा- नीतीश सरकार गूंगी, अंधी और बहरी हो चुकी है

बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए तेजस्वी यादव की टीम करेगी उपवास, कहा- नीतीश सरकार गूंगी, अंधी और बहरी हो चुकी है

पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बाहर फंसे लोगों को लेकर अब सियासत पूरी गरम हो चुकी है. लॉकडाउन के लेकर बिहार के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए अब तेजस्वी यादव ने उपवास करने का फैसला किया है.

तेजस्वी की टीम करेगी उपवास
लॉकडाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों के लिए लगातार तेजस्वी यादव आवाज उठा रहे हैं. लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इस आवाज का धार देने की कोशिश की है. राजद ने अब फैसला किया है कि वो 1 मई को 2 घंटे का पार्टी के नेता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उपवास करेंगे. तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा है कि 'असंवेदनशील,निकम्मी और क्रूर बिहार सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण 25 लाख अप्रवासी बिहारीवासी बाहर फँसे है। 35 दिन बाद भी उन्हें वापस बुलाने की कोई समग्र योजना व वैकल्पिक उपाय नहीं है। इस गूँगी,अँधी और बहरी सरकार का मुँह,आँख और कान खोलने के लिए हम सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करेंगे।' 

तेजस्वी यादव ने आज इससे पहले भी ट्वीट कि बाहर फंसे मजदूरों को लेकर सरकार पर यह आरोप लगाया था कि वो बहानेबाजी कर रही है.




Suggested News