बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत बंद पर सियासी तकरार, महंगाई और भ्रष्टाचार पर हुई रार

भारत बंद पर सियासी तकरार, महंगाई और भ्रष्टाचार पर हुई रार

PATNA : महंगाई के मुद्दे पर 10 सितम्बर को बुलाये गए भारत बंद ने बिहार में सियासी बयानबाजी तेज कर दी है. आरजेडी ने कांग्रेस  की तरफ से बुलाये गए भारत बंद को समर्थन देने का एलान किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर बिहारवासियों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील भी की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरज़ोर समर्थन करें।

जेडीयू ने किया पलटवार 

तेजस्वी के इस ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को एक बार फिर से घोटालों और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर घेरते हुए उन्हें जवाब दिया है. संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जी, कभी सामाजिक न्याय समर्थित घोटाले और भ्रष्टाचार के विरोध में भी तो 'भारत बंद' बुलाने का साहस जुटाइये. संजय सिंह ने कहा कि बस बिहारवासियों की आपसे एक ही अपील है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलाये गए बंद के दौरान आप अपनी बेनामी संपत्ति का हिसाब दीजिए।जनता का हक़ मारकर महंगाई पर घड़ियाली आंसू बहाना कोई आपसे सीखे तेजस्वी जी। आपके परिवार ने भ्रष्टाचार से जो अकूत संपत्ति बनाई है वो गरीब जनता में बांट दी जाए तो उनकी तकलीफ़ कम हो जाएगी।


Suggested News