मांझी के जुबान पर मचे हंगामे पर राजद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा - पूरे मामले में CM नीतीश कुमार करें दखल

PATNA : ब्राह्मणों को गाली देने को लेकर जिस तरह से बीजेपी की तरफ से मांझी की जीभ काटने पर इनाम देने की घोषणा की गई है। उसको लेकर राजद ने अपनी आपत्ती जाहिर की है। पार्टी की प्रवक्ता रितु जायसवाल ने मांझी और भाजपा नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर अपनी आपत्ती जाहिर की है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह का बयान मांझी ने बयान दिया है। उसे कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है। मांझी के खिलाफ खुद मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। यह दलितों को और पंडितों को गलत मैसेज जाएगा जिससे समाज में गलत प्रभाव पड़ेगा

पंचायत चुनाव में पति के जीत के बाद पार्टी कार्यालय पहुंची रितु जायसवाल ने बीजेपी नेताओं के उस बयान पर भी आपत्ती जाहिर की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के जीभ काटने पर 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। रितु जाएसवाल ने कहा है कि इस तरह की बयानबाजी से अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि ऐसी बयानबाजी दोबारा न हो। रितु जायसवाल ने कहा कि बिहार ने इस तरह की राजनीति करने की जगह बेरोजगारी और दूसरे विषय है। लेकिन, अफसोस सरकार इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती है और फालतू की बातों में उलझी रहती है। 

पति की जीत के बाद भी संतुष्ट नहीं

रितु जायसवाल के पति हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में मुखिया निर्वाचित हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी रितु जायसवाल ने चुनाव में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान जमकर धांधली की गई है। बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान उनके पति पर आरोप लगा था कि उन्होंने क्षेत्र के बीडीओ पर जानलेवा हमला किया है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे खारिज कर दिया