बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक पर आरजेडी का तंज, दिखावा छोड़ें नीतीश करें ये काम

सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक पर आरजेडी का तंज, दिखावा छोड़ें नीतीश करें ये काम

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बैठक कर रहे है। इस बैठक में प्रदेश की वर्तमान कानून-व्यवस्था की समीक्षा होने वाली है। 

इधर सीएम के इस समीक्षा बैठक को लेकर राजद ने बड़ा तंज कंसा है। पार्टी ने इस महज दिखावा करार दिया है। 

राजद के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि जिस तरह से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सूबे में हर व्यक्ति अपने-आप असुरक्षित महसूस कर रहा है। सीएम अब लोगों के दिखाने के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे है। यह बैठक टाइम पास के सिवा कुछ नहीं है।  

भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को सोचना चाहिए आखिर क्यों बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सत्ता भोगना ही राजनीति नहीं कहलाती है। इतिहास सभी की लिखी जानी है। और इतिहास उसी की लिखी जाती है जो राज्य को अच्छे तरीक़े से चला सके। केवल सत्ता में बने रहने से इतिहास नहीं लिखी जाती है। 

उन्होंने कहा है कि मेरा मुख्यमंत्री जी से मैं आग्रह है कि ऐसे दिखावा को छोड़कर अच्छे तरीके से काम करें। जहां भी हत्या, लूट और बलात्कार हो रहा है वहां के थाना प्रभारी, आला अफसर को बदला जाए। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार ये काम करेंगे तो बिहार में कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी।

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News