बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों के पक्ष में खड़ा हुआ राजद, मानवीय आधार पर हड़ताली शिक्षकों का वेतन का भुगतान करे सरकार

नियोजित शिक्षकों के पक्ष में खड़ा हुआ राजद, मानवीय आधार पर हड़ताली शिक्षकों का वेतन का भुगतान करे सरकार

PATNA : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों को राजद को बड़ा साथ मिला है। राजद ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि मानवीय आधार पर हड़ताली शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाए।  

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्य़ंजय तिवारी ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री हड़ताली शिक्षकों के हालात का संज्ञान लें और मानवता के दृष्टिकोण से शिक्षकों का अविलंब लंबित वेतन का भुगतान करें। 

उन्होंने कहा है कि तकरीबन 4 लाख हड़ताली शिक्षकों को अभी चार महीने से वेतन नहीं मिला है। संकट की इस घड़ी में वेतन रोकना अमानवीय होगा।

बता दें प्रदेश के बड़ी संख्या नियोजित और नियमित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले कई माह से हड़ताल पर है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन जारी का निर्देश तो दिया है, लेकिन उनकी हड़ताल के अवधि के वेतन को रोक दिया है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News