बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया सरेंडर, भेजे गये होटवार जेल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया सरेंडर, भेजे गये होटवार जेल

पटना/रांची : जमानत अवधि खत्म होने के बाद आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज झारखंड हाईकोर्ट में सरेंडर किया। सरेंडर करने के बाद लालू प्रसाद को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। लालू को यहां से होटवार जेल ले जाया जायेगा। जहां से उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा जायेगा। बता दें कि पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाने से इंकार करते हुए 30 अगस्त को सरेंडर करने का आदेश दिया था। कोर्ट में सरेंडर करने के लिए लालू प्रसाद बुधवार को ही रांची पहुंच गये थे। बता दें कि लालू प्रसाद की ओर से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत अवधि को बढ़ाए जाने की अपील की गई थी। जिसे कोर्ट ने नामंजूर करते हुए राजद सुप्रीमो को 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने को कहा था। 

गौरतलब है लालू यादव को मई में इलाज के लिए 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में हाईकोर्ट ने बढ़ा दिया था। चारा घोटाले के एक मामले में दिसंबर 2017 को दोषी करार दिए जाने के बाद लालू रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखे गए थे. लालू को 2018 में दो अन्य मामलो में दोषी करार दिया गया और 14 साल की जेल की सजा दी गई। वह साल 2013 में चारा घोटाल मामले में पहली बार दोषी करार दिए गए थे और उन्हें 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

Suggested News