बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिंगापुर में RJD सुप्रीमो लालू का किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू, चल रहा ऑपरेशन

सिंगापुर में RJD सुप्रीमो लालू का किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू, चल रहा ऑपरेशन

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उनका ऑपरेशन चल रहा है। इसकी जानकारी उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है। मीसा भारती ने ट्वीट किया, 'छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं। अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।'

लालू यादव को बेटी रोहिणी आचार्या किडनी डोनेट कर रही है। उनके सफल किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर राजद कार्यकर्ता और समर्थक हवन पूजा कर रहे और बेहतर स्वस्थ की कामना कर रहे हैं। युवा राजद नेता लालू के स्वास्थ्य को लेकर पटना के शीतला मंदिर में हवन पूजा कर रहे हैं।

वहीं ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले ट्वीट कर कर लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लिखा, 'जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज.' ऑपरेशन से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती सिंगापुर पहुंचे हुए हैं।

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है। जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है। इससे पहले 25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे। कुढ़नी उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव 3 दिसंबर को सिंगापुर के लिए रवाना हुए।


Suggested News