बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरजेडी को यादव से ज्यादा अति पिछड़ों पर भरोसा, जिला अध्यक्षों की सूची में मिली सबसे ज्यादा जगह

आरजेडी को यादव से ज्यादा अति पिछड़ों पर भरोसा, जिला अध्यक्षों की सूची में मिली सबसे ज्यादा जगह

पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिला अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है. जिसमें आरजेडी ने 45 फीसदी आरक्षण देते हुए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है. लेकिन इस बार आरजेडी के जिला अध्यक्षों के नाम के एलान में यादवों के मुकाबले अति पिछड़ों ने बाजी मारी है. 

वैसे भी माना जाता है कि बिहार के अति पिछड़ा वोटबैंक का रूझान जेडीयू की तरफ होता है. लेकिन आरजेडी जिला अध्यक्षों की सूची में यादव से भी सबसे ज्यादा अति पिछड़ों को जगह दी है. 50 जिला अध्यक्ष में से 14 पर जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा हैं, तो 12 पर यादव है. 

आंकड़ों का पूरा गणित समझिए

आरजेडी जिला अध्यक्ष में ST-1, SC-7 ( रविदास-3, पासवान-3, सरदार-1) और अति पिछड़ा- 14 को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. (चंद्रवंशी-1, धानूक-2, ठाकुर-2, नोनिया-1, बिंद-1, गंगोता-1, अन्य-4 ) 

पूरी सूची को देखें तो ST-1, SC-7 और अति पिछड़ा-14 को मिलाकर कुल 22 जिलों की कमान आरक्षण कोटे के तहत एससी, एसटी और अति पिछड़ों को दी गई है। 

जबकि राजपूत-2, वैश्य-1, भूमिहार-1, कुशवाहा-2, यादव-12 और मुस्लिम-6  को आरजेडी जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News