बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विषपान पर संग्राम,RLSP का बीजेपी पर बड़ा अटैक,कहा-भाजपा की तरह हीं उपेन्द्र कुशवाहा सत्ता के लोभी नहीं...हमेशा त्याग किया है

 विषपान पर संग्राम,RLSP का बीजेपी पर बड़ा अटैक,कहा-भाजपा की तरह हीं उपेन्द्र कुशवाहा सत्ता के लोभी नहीं...हमेशा त्याग किया है

PATNA: बिहार में विषपान पर संग्राम छिड़ गया है।बीजेपी और आरएलएसपी के नेता विषपान को लेकर आपस में भिड़ गए हैं।उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन की एकता के लिए विषपान करने वाले बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। इसके बाद आरएलएसपी ने बीजेपी को उपेन्द्र कुशवाहा का इतिहास जानने की सलाह दे डाली है और कहा है कि बीजेपी के नेताओं को उपेन्द्र कुशवाहा से सीख लेने की जरूरत है।

आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की राजनीति त्याग के लिए जानी जाती है।उन्होंने राज्यसभा सदस्यता का त्याग कर दिया था। पिछली सरकार में उन्होंने मंत्री पद से त्याग पत्र देकर विपक्ष में बैठना मंजूर किया था।माधव आनंद ने बीजेपी पर अटैक करते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा त्याग की प्रतिमूर्ति हैं।उन्होंने हमेशा त्याग किया है।एक बार फिर से महागठबंधन की एकता के लिए हर त्याग करने को तैयार हैं।लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे से सत्ता में घुसने का हमेशा प्रयास करती है। आरएलएसपी नेता ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी जैसे नहीं हैं तो हमेशा कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं। 

बीजेपी ने दी थी सलाह

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि... आदरणीय @UpendraRLSPजी! आप महाठगबंधन में परिवारपरस्त स्वार्थी लोगों से घिरे हैं। वहाँ कोई अमृतमंथन नहीं चल रहा है बल्कि दूसरों की कीमत पर खुद को नेता बनने की होड़ है। ऐसी भूल कभी मत करियेगा, नहीं तो सभी आपको वाकई राजनीतिक विषपान करा खुद नेता सिद्ध करने लग जाएंगे। जरा बचके रहियेगा।

कुशवाहा ने क्या कहा था 

बता दें कि शनिवार को लोहिया  की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपेन्द्र कुशवाहाा ने महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि अभी समुद्र मंथन का समय है। अभी हम लोग समुद्र को मथ रहे हैं। मंथन में अगर अमृत निकला तो आप सब लोग पी लेना अगर विष निकले तो मुझे खोज लेना मैं पीने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमे सत्ता का लोभ नहीं हम अंतिम कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं हमें अपनी चिंता नहीं बल्कि बिहार के लोगों की चिंता है। मेरा लक्ष्य बिहार के लोगों के लिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Suggested News