बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री जी किस विफलता की बात करूं, आपने तो ट्रिपल सी पर भी समझौता कर लिया....

मुख्यमंत्री जी किस विफलता की बात करूं, आपने तो ट्रिपल सी पर भी समझौता कर लिया....

PATNA: बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर एक बार फिर से विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।तेजस्वी के बाद आरएलएसपी ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी किस विफलता की बात करूं..आपने तो ट्रिपल सी यानि क्राइम,करप्शन और कम्यूनिलिज्म पर भी समझौता कर लिया है।

आरएलएसपी महासचिव ने कहा कि आज बिहार में अराजकता की स्थिति है।हर दिन कोई न कोई बड़ी घटना हो रही है।फिर भी आप चुप हैं।सीएम पर सवाल उठाते हुए माधव आनंद ने कहा कि नीतीश जी आपका बिहार की पुलिस-प्रसासन से नियंत्रण खत्म हो चुका है।तभी तो आप रिव्यू मीटिंग करते रह जाते हैं और आपके अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते।

माधव आनंद ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार व्याप्त है।बिहार में विकास के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।बिहार में 15 सालों में कोई उद्योग धंधे नहीं लगे ।आखिर 15 साल का वक्त काफी होता है।इतने सालों में आपने बिहार के विकास के लिए कुछ भई नहीं किया ।कुर्सी पर बने रहने के लिए आपने हर मुद्दों पर समझौता कर दिया है।इसलिए अब आपको कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है।वैसे भी 2020 के विधानसभा चुनाव में अब आप बिहार के मुख्यमंत्री नहूं बनेंगे।बिहार की जनता सबकुछ समझ चुकी है और चुनाव में हिसाब लेगी।    

ये भी पढ़ें---गुस्से में गिरिराज सिंह,अधिकारियों की लगाई क्लास,कहा-आज राहत कैंप नहीं लगा तो मैं धरना पर बैठ जाउंगा



Suggested News