बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कुमार के अभियान को फुस्स करने RLSP ने झोंकी ताक़त, 24 जनबरी को स्कूलों के सामने लगेगी कतार

नीतीश कुमार के अभियान को फुस्स करने RLSP ने झोंकी ताक़त, 24 जनबरी को स्कूलों के सामने लगेगी कतार

DESK: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने19 जनवरी को मानव श्रृंखला के जरिये लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तो अब  सरकार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी मैदान में है. नीतीश कुमार की अगुवाई में लगी मानव श्रृंखला का आयोजन जल- जीवन- हरियाली के थीम पर रखा गया था तो उनके खिलाफ आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा  शिक्षा में सुधार एवं राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मानव कतार लगाएगी. 

RLSP ने अपनी मानव कतार को सफल बनाने के लिए पूरी ताकात झोंक दी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने आज सीतामढ़ी में जिला इकाई की बैठक के बाद नीतीश सरकार पर जम के निशाना साधा. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर अभिषेक झा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर लोगों को गुमराह करने और सिर्फ प्रवचन देने का आरोप लगाया.  बिहार सरकार के छात्र युवा विरोधी रवैया के खिलाफ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती के मौके पर 24 जनवरी को रालोसपा बिहार में सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार लगाकर शिक्षा और रोजगार के सवाल को चर्चा का मुख्य विषय बनाना चाहती है.  ताकि आगामी विधानसभा चुनाव का यह मुख्य मुद्दा बन सके

अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा बिहार के आम आवाम को दिया था उसे पूरा करने में वह पूरी तरीके से नाकाम है. रालोसपा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को शिक्षा, गरीबों के लिए स्वास्थ, नौजवान रोजगार और सुशासन के साथ-साथ बिहार में बहार का वादा किया था लेकिन नीतीश कुमार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं. 

रालोसपा यहीं नहीं रुकी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार है.  जनता को अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय गांव-गांव में घूमकर प्रवचन कर रहे हैं कि आम जनता को क्या करना चाहिए. लेकिन शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के सवाल पर डालो सौंपा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती यानी 24 जनवरी 2020 को मानव का तार लगाई यह कतार राज्य के सभी स्कूलों के सामने सुबह 11:30 से 12:00 तक लगाई जाएगी


Suggested News