बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स, RLSP ने कहा ST/SC और ओबीसी को मिले 90 फीसदी आरक्षण

पटना में फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स, RLSP ने कहा ST/SC और ओबीसी को मिले 90 फीसदी आरक्षण

Patna: बिहार में फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स देखने को मिल रहा है. इस बार महागठंधन के एक पार्टी ने पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी की है. 

हाल ही में एनडीए से मोह भंग होने के बाद महागठबंधन में शामिल हुई आरएलएसपी ने पोस्टरबाजी का मोर्चा संभाला है. आरएलएसपी ने पोस्टर के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. आरएलएसपी ने इनकम टैक्स पर पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए आरएलएसपी ने जाति-जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग की है. इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि सरकारी नौकरियों में ST/SC और ओ.बी.सी को 90 फीसदी आरक्षण देनी की मांग की है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने का एलान किया है. केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले के बाद उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी ने पोस्टर के माध्यम से सियासी दाव खेलने की कोशिश की है. 

Suggested News