बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश के सामने आये कुशवाहा, बैंक मैनेजर जयवर्धन हत्याकांड के विरोध में रालोसपा ने कराया नालंदा बंद

नीतीश के सामने आये कुशवाहा, बैंक मैनेजर जयवर्धन हत्याकांड के विरोध में रालोसपा ने कराया नालंदा बंद

NALANDA : बिहार में बद से बदतर होती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार अब विरोधियों के साथ - साथ अपनों के भी निशाने पर है. NDA में शामिल घटक दल रालोसपा और उसके अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा हर दिन नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था की स्थिति पर आइना दिखा रहे हैं. नालंदा में बैंक मैनेजर जयवर्धन की हत्या के विरोध में रालोसपा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बंद बुलाया है. रालोसपा के इस बंद की नीतीश कुमार के लिए उपेन्द्र कुशवाहा की खुली चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. बंद के दौरान आज रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नालंदा के दीपनगर में जमकर हंगामा किया. रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरन दुकानों को बंद कराया और सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. जिससे रोड किनारे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।

नीतीश सरकार का सुशासन निशाने पर 

रालोसपा के निशाने पर सीधे नीतीश सरकार का सुशासन रहा. आक्रोशित रालोसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने अपहृत बैंक मैनेजर को खोजने में देरी की,  जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई. प्रदर्शनकारियों ने हत्यारे को फांसी की सज़ा देने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर जयवर्धन का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या कर दी थी.  दरअसल 27 सितंबर को ब्रांच शेखपुरा जिले के कसार ब्रांच मैनेजर जयवर्धन प्रतिदिन की तरह अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच राजगीर थाना इलाके के बेलौर गांव के समीप उनका अपहरण कर लिया गया था और फिर हत्या के बाद शव को तिलैया डैम में फेंक दिया गया था. 

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

Suggested News