बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय के ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह लुटेरों को किया गिरफ्तार, हथियार भी किया जब्त

बेगूसराय के ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह लुटेरों को किया गिरफ्तार, हथियार भी किया जब्त

BEGUSARAI : दो सप्ताह पूर्व बेगूसराय नगर थाना के हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना से सनसनी फैलानेवाले लुटेरों के गैंग को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने गैंग में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 02 लोडेड देसी कट्टा, 02 लोडेड पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस, 01 लाख 03 हजार 02 सौ रूपया, लूट में प्रयुक्त आपाची मोटरसाईकिल एवं 01 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

मामले में बताया गया कि बीते 21 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे दिन में नगर थानान्तर्गत हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में 05 अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राहक बनकर दुकान में घुसकर हथियार के बल पर ज्वेलरी की लूट की गई थी एवं लूट-पाट के क्रम में दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। 

मामले में जिले के एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर  अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बखरी के नेतृत्व में 06 अलग-अलग टीम का गठन किया कर तेजी से जांच शुरू कर दी थी।

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना,आसूचना संकलन, सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गई। 

एक और लूट की योजना बना रहे थे लुटेरे

पुलिस की मानें तो नगर थानान्तर्गत विशनपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बगान के पास से लूट करने की नई योजना  बना रहे थे। जिस दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन लुटेरों की पहचान लालबाबु चौधरी पे. हिरालाल चौधरी सा0 अतरूआ थाना-भगवानपुर (तियाय) जिला-बेगूसराय, 02. कृष्णा उर्फ विवेक कुमार पे0 जितेन्द्र साही सा0 हरका कल्याण थाना-मिनापुर जिला-मुजफ्फरपुर एवं 03. छोटू कुमार उर्फ छोटू साह पे. दिनेष साह सा. सिंघियाघाट थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर के रूप में की। 

वहीं गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कन्हैया सिंह पे. राजेन्द्र रजक सा. करक वार्ड नं. 05 थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर 02. संतोष साह पे. स्व. सूरज साह सा. दलसिंहसराय वार्ड नं. 05 थाना-दलसिंहसराय जिला-समस्तीपुर एवं 03 रणधीर साह पे. श्री राजेन्द्र साह सा0 पकठौल वार्ड नं. 06 थाना-तेघड़ा जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा रत्न मंदिर ज्वलेरी दुकान में लूट-पाट करने की घटना में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ बेगूसराय के साथ दूसरे जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं। 

Suggested News