नवादा में छड़-सीमेंट कारोबारी की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर की हत्या कर दी है।   बता दे कि नक्सल प्रभावित इलाका कौवाकोल थाना क्षेत्र के पाण्डेय गंगौट पंचायत अंतर्गत चरौल गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। 

प्रथम दृष्टया घटना में आपसी रंजिश होने की बात सामने आ रही है। मृतक की पहचान रूपौ थाना के मनसागर गांव निवासी लगभग 30 वर्षीय अमरदीप साव के रूप में की गई है। जो छड़-सीमेंट का व्यवसाय करता था। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को मनसागर गांव से चरौल बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है। 

Nsmch
NIHER

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार चरौल गांव के रहनवाले पर ही गोली मारने की बात कही जा रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय रूपौ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट