रोजगार समाचार : NHAI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 42 पदों के लिए निकली वैकेंसी

डेस्क। नौकरी के लिए अच्छे मौके का इंतजार कर रहे है. नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने की चाहत रखने वालो के लिए सुनहरा मौका है. विभाग की तरफ से विभिन्न पदों के 42 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिस पर आवेदन के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अमरावती सैनिक स्कूल ने भी निकाली वैकेंसी 

अमरावती सैनिक स्कूल ने भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे है। जिसके लिए अधिक जानकारी सैनिक स्कूल से प्राप्त की जा सकती है। 

इनके अलावा इन जगहों पर नौकरी के बड़ी वैकेंसी निकाली गई है. 

1. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान

पद - स्टाफ नर्स्, रिक्त जगह - 370

योग्यता - बीएससी, आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल

वेबसाइट  - drdo.gov.in/careers

2. BECIL

पद - पर्सनल असिस्टेंट, रिक्त जगह - 56

योग्यता - बारहवीं पास, आवेदन की अंतिम तिथि - 29 मार्च

वेबसाइट - becil.com/vacancies