बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा उपसभापति पद की दावेदारी हुई तेज, NDA में एक अनार सौ बीमार वाली हालत

 राज्यसभा  उपसभापति पद की दावेदारी हुई तेज, NDA में एक अनार सौ बीमार वाली हालत

DELHI :  राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए दावेदारी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद पीजे कुरियन का कार्यकाल खत्म होने के बाद उपसभापति का पद खाली हो गया है। इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने रस्साकशी तेज कर दी है। बीजेपी का असल मकसद उपसभापति का पद NDA के खेमे में रखना है। बीजेपी किसी भी हालत में इस पद पर विपक्षी उम्मीदवार को बैठने देना नहीं चाहती।

NDA में हैं कई दावेदार

उपसभापति पद पर दावेदारी को लेकर विपक्ष फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रहा है। वहीं बात अगर NDA की करें तो उसके खेमे में भी इस पद के लिए कई दावेदार हैं। जेडीयू ने अपनी राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के नाम पर उपसभापति पद के लिए दावेदारी ठोकी है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि कहकशां परवीन उपसभापति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। त्यागी ने कहा कि कहकशां भागलपुर जैसे शहर की मेयर का कार्यभार संभाल चुकी हैं। साथ ही साथ अल्पसंख्यक तबके से आने के कारण विपक्ष का भी समर्थन उन्हें मिल सकता है। उधर अकाली दल के नरेश गुजराल के नाम की भी चर्चा उपसभापति पद के लिए चल रही है। कुल मिलाकर NDA में हालात एक अनार सौ बीमार वाली है। जबकि विपक्ष अंदर ही अंदर किसी एक नाम पर आम राय बनाने की कोशिश करने में जुटा है। जाहिर है आगे आने वाले दिनों में राज्यसभा के उपसभापति पद को लेकर भी जोरदार सियासत देखने को मिलेगी।

Suggested News