बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RSS ने भी दी पीएम मोदी को नसीहत, कहा- राम मंदिर का वादा इस कार्यकाल में ही पूरा हो

RSS ने भी दी पीएम मोदी को नसीहत, कहा- राम मंदिर का वादा इस कार्यकाल में ही पूरा हो

न्यूज4नेशन- राम मंदिर को लेकर अब आरएसएस ने भी पीएम मोदी को नसीहत दे डाली है. मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि राम मंदिर के मुद्दे पर अध्यादेश का फैसला कानूनी प्रकिया पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा.

पीएम मोदी के इस बयान पर आरएसएस ने पीएम मोदी को उनका वादा दिलवाया है. आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि  'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी संभव प्रयास करने का वादा किया. भारत की जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त कर बीजेपी को बहुमत दिया है. इस सरकार के कार्यकाल में सरकार वह वादा पूर्ण करे ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है.'

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'हम बीजेपी के घोषणापत्र में कह चुके हैं कि कानूनी प्रक्रिया के तहत राम मंदिर मसले का हल निकाला जाएगा.' उन्होंने कहा कि पहले कानून प्रक्रिया पूरी होने दीजिए, उसके बाद अध्यादेश के बारे में विचार किया जाएगा.' 

Suggested News