विश्व रोगी सुरक्षा दिवस को लेकर पटना में 20 सितंबर को रुबन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की होगी कार्यशाला, बिहार के डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

पटना. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 20 सितम्बर 2022 को होटल मौर्या में रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन रुबन अस्पताल तथा डब्लूएचओ पटना, एएचपीआई, एएचए, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है। 

यह एक दिवसीय कार्यशाला 20 सितम्बर 2022 को होटल मौर्या में रोगी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस आयोजन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, उद्योग मंत्री महासेठ, डब्लूएचओ प्रभारी डॉ. कंठडी बिहार, डॉ. आदया ताहा (डब्लूएचओ जेनेवा), डॉ. भौमिक (क्लीनिकल निर्देशक- पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता), डॉ. अनिन्दा चटर्जी (कोलकाता), डॉ संजीव सिंह (मेडिकल डायरेक्टर, अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज), डॉ. पंकज लोहिया (बीएलके हॉस्पिटल नयी दिल्ली) अपने ओजस्वी व्याख्यान से उपस्थित समूह का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही साथ इसमें रुबन ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. बिभा सिंह, एमडी डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार सिंह, डायरेक्टर एडमिन डॉ. संतोष कुमार, जनरल मैनेजर समर्थ त्रिपाठी तथा अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में उपस्थ्तित अस्पतालों के द्वारा एक सम्मिलित संगोष्ठि में तत्कालीन उपायों पर सकारात्मक सोंच अपनाने का प्रावधान है। इस कार्यशाला में 150 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति संभावित है, जिनके द्वारा रोगी को बेहतर तथा उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने पर चर्चा होगी। रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल पिछले 26 वर्षों से समाज के सर्वांगीण विकास तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल 450 बेड से लैस बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है। यह हॉस्पिटल ह्रदय रोग, कैंसर रोग, किडनी एवं लिवर प्रत्यारोपण के क्षेत्र में बिहार राज्य में सर्वोच्च स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। उन्नत और अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से लैस यह अस्पताल अपने मरीजों को अति किफायती दर पर उन्नत गुणवक्ता की चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध करा रहा है। इस अस्पताल में सभी प्रकार के इन्शुरन्स, सीजीएचएस, इसीएचएस और मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष की सुविधा उपलब्ध है।