बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RRB रिजल्ट पर बवाल : बिहार के प्रशासन से पूर्व डिप्टी सीएम की अपील, छात्रों पर नहीं करें दंडात्मक कार्रवाई, RRB की गलती से यह सब हुआ

RRB रिजल्ट पर बवाल : बिहार के प्रशासन से पूर्व डिप्टी सीएम की अपील, छात्रों पर नहीं करें दंडात्मक कार्रवाई, RRB की गलती से यह सब हुआ

पटना. आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट से मचे बवाल के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार के प्रशासन से छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की आपील की है. साथ ही उन्होंने छात्रों से भी अपील की है कि वे भी संयम बरते है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि यदि रेलवे भर्ती बोर्ड समय रहते स्पष्टीकरण दे दिया रहता तो आज ये नौबत नहीं आती. उन्होंने इसके लिए आरआरबी को ही जिम्मेदार माना है.

साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि आज उनकी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्णव से बात हुई है. उन्होंने छात्रों के दोनों मांग पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि छात्रों की दोनों मांग पूरी होगी. वहीं उन्होंने कहा कि छात्र हमारे ही लोग है. उस पर किसी तरह का कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

सुशील मोदी का ट्वीट

बिहार के पूर्व उप मुख्यंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा लेगा, एनटीपीसी के परिणाम 'एक छात्र-यूनिक रिजल्ट' फार्मूले पर रेल मंत्री वैष्णव ने मुझे दिलाया भरोसा. बिहार में प्रशासन न करे कोई दमनात्मक कार्रवाई.'

'मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनटीपीसी के मामले में "वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट" के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने यदि फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते छात्रों के भ्रम दूर किये होते, तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा होती।'

'मेरी राज्य के पुलिस प्रशासन से अपील है कि छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए। छात्र कोई अपराधी नहीं हैं। छात्रों से अपील है कि संयम बरतें ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके।'


Suggested News