बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में शांति का माहौल, इंटरनेट सेवा बंद होने से अफवाह पर लगी रोक

नवादा में शांति का माहौल, इंटरनेट सेवा बंद होने से अफवाह पर लगी रोक

नवादा. अग्निपथ योजना के विरोध में पूरा बिहार जल रहा है। इसको लेकर सरकार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। नवादा में भी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। इसका जिले में सकारात्मक असर देखा जा रहा है।

हालांकि कुछ लोगों को इंटरनेट बंद रहने के कारण परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन इंटरनेट बंद रहने के कारण नवादा पूरी तरह शांत है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। हालांकि जिला प्रशासन भी हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। लोगों का मानना है कि अगर इंटरनेट सेवा चालू रहती तो जिले में कई तरह की अफवाह फैलती और नवादा भी अन्य जिलों की तरह आग में जलता रहता।

नवादा के लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी के कारण आज हमारा जिला पूरी तरह से शांत है। वहीं जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती एवं सदर डीएसपी सहित तमाम पदाधिकारी सड़क पर उतर कर पूरे शहर का भ्रमण करते देखे जा रहे हैं।

Suggested News