बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विभाग पहले भी सचेत था आज भी है

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विभाग पहले भी सचेत था आज भी है

PATNA : देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 20 संक्रमित मिल चुके हैं. अब कोविड का नया स्ट्रेन का डर बिहार में भी आ चुका है. इसी डर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य समिति ने पटना के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों के अलावा शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रिटेन से आए 92 यात्रियों की सूची देकर 24 घंटे में RT-PCR जांच कराने का मंगलवार को निर्देश दिया था. 

लेकिन पड़ताल में सामने आया है कि बुधवार को 24 घंटे बीतने के बावजूद जांच के लिए कुछ ही लोग हाजिर हुए हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि जितने भी यात्री आएं है सबको ट्रेस कर के जाँच किया जाएगा. 

मंगल पांडेय ने कहा कि यह बीमारी कई तरह के अनुभव दे गया है. समय समय पर इस बीमारी से संबंधित कई बातें सामने आई. इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले भी सचेत था आज भी सचेत हैं. 

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट 

Suggested News