बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के बेटे की प्रतिभा के मुरीद हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, उज्ज्वल भविष्य के लिए दिया महत्वपूर्ण सुझाव

बिहार के बेटे की प्रतिभा के मुरीद हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, उज्ज्वल भविष्य के लिए दिया महत्वपूर्ण सुझाव

पटना. क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  ने शनिवार को बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी  को उनके पहले रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जमाने  के लिए बधाई दी। 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी कर साकिबुल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखें।" 

गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में मिजोरम के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस बल्लेबाज ने महज 405 गेंदों में 56 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 341 रन बनाए। उन्होंने इस अपनी इस पारी में 84.20 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बिहार के चंपारण के रहने वाले गनी को देश के कई लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है. 

Suggested News