बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा हमारे लिए जनता का काम महत्वपूर्ण

साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा हमारे लिए जनता का काम महत्वपूर्ण

PATNA : भाजपा और जदयू के बीच चल रही सियासी तल्खी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दौरे और योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीँ आज साल के पहले दिन मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे. जहाँ उन्‍होंने अधिकारियों के साथ विकास के कामों की समीक्षा की और नए साल के योजनाओं के बारे में चर्चा की. इस मौके पर बिहार सरकार की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया. 

साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने नए साल पर बिहारवासियों को बधाई दी. वहीँ मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते. हमारे लिए जनता का काम महत्‍वपूर्ण है. पहले से जो काम चल रहे हैं और आगे के लिए हमने जो काम तय कर रखे हैं उनके बारे में सर्वेक्षण कराकर तेजी लाने का प्रयास है. 

एक-एक काम पर विचार किया जा रहा है. इस बार के बजट में सारे कामों के लिए प्रावधान होगा. उन्‍होंने कहा कि नए साल के पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया है. सीएम बोले कि अब वह हफ्ते में कम से कम एक बार यहां आकर यहीं से काम करेंगे. 

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट 

Suggested News