बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्व. सत्यनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी सहादतपुर क्रिकेट क्लब, रोमांचक मैच को देखने बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

स्व. सत्यनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी सहादतपुर क्रिकेट क्लब, रोमांचक मैच को देखने बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

BETIA :- लौरिया के कटैया खेल मैदान में दर्जनभर टीमों के नॉकआउट मुकाबले में सहादतपुर की टीम रही विजेता । लौरिया के कटैया खेल मैदान में स्वर्गीय गन्नी सिंह-स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह स्मारक नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और पडरौना उत्तर प्रदेश सहित दर्जनभर टीमों के बीच चले मुकाबलों का हजारों दर्शकों ने पूरे उत्साह और जोश खरोस के साथ भरपूर लुत्फ उठाया। फाइनल मैंच में मुख्य अतिथि बेतिया नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया रहीं। नेशनल क्रिकेट क्लब सहादतपुर और भारतीय क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेले गये सहादतपुर की टीम विजेता बनी। विजेता और उप विजेता टीमों को समारोह की मुख्य अतिथि व नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने स्थानीय विधायक विनय बिहारी की पत्नी व जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष चंचला बिहारी के साथ ट्रॉफी प्रदान किया। 

इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिये जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश विदेश से लेकर घरेलू मैदानों में भी खेला जाने वाला क्रिकेट अपने विभिन्न प्रारूपों में सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है। क्रिकेट के टूर्नामेंट मुकाबले चंपारण के शारजाह कहे जाने सहादतपुर की टीम विजेता बनी है। उन्होंने कहा कि इस रोमांचक खेल के प्रति यहां बच्चे, बड़े बूढ़ों सबमें उत्साह है। यहां के ग्रामीण लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी है कि हजारों दर्शकों की भीड़ पूरे दिन जुटी रही। इस मौके पर दी नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लौरिया के प्रबंधक विमलेश कुमार,  मनु प्रसाद नेशनल कोऑपरेटिव बैंक निदेशक, लड्डू सिंह पैक्स अध्यक्ष, रूपेश सिंह पैक्स अध्यक्ष, विनोद ठाकुर मुखिया कटेया, कटैया मुखिया पति विनोद शर्मा, युवा शक्ति के अध्यक्ष अंम्बुज ठाकुर, मरहिया पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ गुडू सिंह सहित आयोजनकर्ता कुश सिंह, बाल्बीर सिंह, रोहित राज, रिंकू सिंह, राजकिशोर सिंह जैसे गणमान्य लोगों सहित हजारों की भीड़ दर्शकदीर्घा में पूरे दिन जमी रही।

फाइनल के कड़े मुकाबले में महज छह रन के अंतर से हार गई बेतिया की टीम

स्वर्गीय गन्नी सिंह-स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह स्मारक नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच की विजेता रही सहादतपुर कि टीम ने टॉस जितकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया। सहादतपुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 09 विकेट गवाकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। कड़े मुकाबले की उम्मीद मैदान में जमे हजारों दर्शक स्थानीय सहादतपुर की टीम का लगातार उत्साह बढ़ाते देखे गए। इधर जवाबी पाली खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट क्लब बेतिया की टीम 158 रन तक पहुंचने तक में ही ऑलआउट हो गई। इस प्रकार महज छह रन के मामूली अंतर से पिछड़ जाने के कारण बेतिया की टीम को उप विजेता के खिताब पर ही संतोष करना पड़ा।

Suggested News