बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सहरसा में कुल 60.12 फीसदी मतदान, पुरुषों से आगे रही महिलाएं

सहरसा में कुल 60.12 फीसदी मतदान, पुरुषों से आगे रही महिलाएं

SAHARSA : तीसरे चरण के तहत सहरसा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समाप्त हो चुका है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 6 बजे मतदान समाप्त होने तक 60.12 प्रतिशत होने की बात कही है. 

जिसमें पुरुष मतदाता 58.49 प्रतिशत तो वहीं महिला मतदाता 61.74 प्रतिशत शामिल है. कहा जा सकता है कि जिले में वोट करने के दौरान महिला मतदाता पुरुषों से आगे रही. जिसमें 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 58.95 प्रतिशत, 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में 59.83 प्रतिशत, 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 59.27 प्रतिशत एवं 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 62.42 प्रतिशत मतदान होने की बात कही है. 

76 सिमरी बख्तियारपुर और 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था तो वहीं 74 सोनवर्षा 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया था. 

जहां चारों विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक मतदान समाप्त हो चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि कहीं भी अप्रिय घटना नही घटी है. बिल्कुल शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया गया है. 

सहरसा से शौकत अली की रिपोर्ट 


Suggested News