बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Samsung GALAXY A9 – दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung GALAXY A9 – दुनिया का पहला 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

N4N DESK: कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने दुनिया के पहले क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन Samsung GALAXY A9 के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इस फोन की खासियत इसमें दिये गए चार रियर कैमरे हैं. इसके अलावा इसमें एक 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक Samsung GALAXY A9 की ग्लोबल शिपिंग नवंबर से शुरु की जाएगी.

 

11 अक्टूबर को हुए सैमसंग गैलेक्सी इवेंट में साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung GALAXY A9 को लॉन्च किया. इसके साथ फोन के फीचर्स भी ग्राहकों के लिए जारी किये गए. बता दें कि इस फोन के रियर कैमरे 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं. इसके साथ इसमें एक 24 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स 576 फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 6.3 इंच का है. सेक्योरिटी की बात करें तो GALAXY A9 में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 3D ग्लास लुक के साथ फोन का बैकलुक भी काफी शानदार है. बता दें कि इस फोन में 2.8 और 1.8 गीगाहर्ड्ज का क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. लंबे पावर बैकअप के लिये इस स्मार्टफोन में 3800 mAH की पावरफुल बैटरी दी गई है. सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप के दो वेरियंट लॉन्च किये हैं. इनमें एक में 6 GB रैम और दूसरे में 8 GB रैम होगा. इन दोनो वेरियंट्स की इंटर्नल मेमोरी 128 GB ही होगी. बता दें कि Samsung GALAXY A9 की शुरुआती कीमत 51,300 रू तय की गई है.



Suggested News