बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आत्मा अन्तर्गत गठित समूहों को रोजगार उन्मुखी बनायें परियोजना निदेशक - डा. प्रेम कुमार

आत्मा अन्तर्गत गठित समूहों को रोजगार उन्मुखी बनायें परियोजना निदेशक - डा. प्रेम कुमार

GAYA : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आत्मा गया के परियोजना निदेशक शिवदत्त कुमार सिन्हा से आत्मा अन्तर्गत गठित कृषक हित समूहों एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूहों की गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया. जानकारी लेने के बाद मंत्री ने कहा कि आत्मा योजना अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 6 कृषक हित समूह प्रति प्रखण्ड एवं 2 महिला खाद्य सुरक्षा समूह प्रति प्रखण्ड गठित हो रहे हैं. कृषक हित समूह में महिला एवं पुरुष दोनों किसान जुड़कर किसी फसल की खेती अथवा उद्यम विशेष से जुड़ा हुआ कार्य करते हैं. 

जबकि महिला खाद्य सुरक्षा समूह मुख्य रुप से महिला किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रुप से सशक्त करने के लिये गठित किये जा रहे हैं. दोनों ही समूहों में 20 से 25 किसान आपस में एकत्रित होकर प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, कृषि समन्वयक अथवा किसान सलाहकार की देखरेख में बैठक करके समूह का निर्माण करते हैं, बाद में समूह का पंजीकरण आत्मा अन्तर्गत किया जाता है. समूह का खाता खोलने के बाद योजनाओं की राशि खाता में दी जाती है. समूह के अध्यक्ष एवं सचिव समूह के लिये योजना बनाते हैं एवं सरकारी सहायता से योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है. आत्मा द्वारा प्रत्येक कृषक हित समूह के गठन पर 5000 रुपये एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह के गठन के लिये 10000 रुपये खर्च किये जाते हैं.  

आत्मा, गया के परियोजना निदेशक ने बताया कि गया में आत्मा अन्तर्गत कुल 1211 कृषक हितार्थी समूहों एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूहों का गठन हुआ है. ये समूह जैविक सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली अन्तर्गत खेती, मशरुम उत्पादन, बकरी पालन, गाय एवं भैस पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, पुष्प उत्पादन, मधुमक्खी पालन, सगंधीय एवं औषधीय पौधों की खेती तथा विभिन्न दलहन, गेंहू, धान का बीज उत्पादन का कार्य कर रहें हैं. 

मंत्री ने परियोजना निदेशक, आत्मा, गया को निर्देश दिया कि वे सभी समूहों को रोजगार उन्मुख बनायें और उनके माध्यम से 80 प्रतिशत सरकारी सहायता से कस्टम हायरिंग सेन्टर अन्तर्गत कृषि यंत्र बैंक को संचालित करायें. इसके साथ ही 90 प्रतिशत अनुदान वाली विशेष बागवानी विकास योजना अन्तर्गत कलस्टर में पपीता की खेती और उसका वैल्यू एडीशन करायें. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News