बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो संवासिनों के मौत मामले में चलायी जायेगी स्पीडी ट्रायल, मनीषा के घर से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज

दो संवासिनों के मौत मामले में चलायी जायेगी स्पीडी ट्रायल, मनीषा के घर से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज

PATNA : दो संवासिन मौत मामले में पुलिस की जांच तेज हो गयी है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल करवाकर दोषियों को जल्द-से-जल्द सजा दिलवायी जायेगी। डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार, 14 अगस्त को आरोपी मनीषा दयाल के घर पर छापेमारी की। 

आनंदपुरी स्थित एसएमएस विला अपार्टमेंट में छापेमारी की गयी है। इसी अपार्टमेंट में मनीषा का घर है। मनीषा के बेटे से भी पुलिस ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान मनीषा के फ्लैट से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल इतना ही पता चला है कि ये सारे दस्तावेज मनीषा दयाल के एनजीओ से जुड़े हैं। 

इधर, पुलिस मनीषा के वाहनों की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मनीषा काफी कीमती लग्जरी गाड़ियों पर चढ़ा करती थी। पटना के शेल्टर होम संचालिका मनीषा की पजेरो गाड़ी (बीआर-30ई-0001) के बारे में कई तरह की चर्चाएं हैं। बताया जा है कि पजेरो गाड़ी का मालिक किसी राजनेता का भाई है। यह गाड़ी उन्हीं के नाम से निबंधित है।

Suggested News