PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद बिहार विधान परिषद केदार नाथ पांडेय ने संघ का ध्वजारोहण किया. ध्यातव्य हो कि 21 जनवरी 1925 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई थी. इस अवसर पर केदारनाथ पांडे ने उपस्थित सदस्यों को संघ के प्रति सदा जागरूक एवं समर्पित रहने का संदेश दिया.
बताते चलें की अपनी स्थापना के समय से ही संघ शिक्षकों के समस्याओं को लेकर आवाज उठाता रहा है. खासकर नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने के लिए तत्पर है.
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव आयोग के सहायक चुनाव आयुक्त देवीकांत राय एवं महामाया प्रसाद, शैक्षिक परिषद के सचिव शशि भूषण दुबे , पटना प्रमंडल सचिव चंद्रकिशोर कुमार, मुख्तार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, प्रशांत कुमार, मुकुल शुक्ला , गौतम महात्मा, प्रेस प्रबंधक वामेश्वर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.