बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संजय जायसवाल जी....कुलाधिपति होते हैं उच्च शिक्षा प्रमुख, आप उन पर सवाल उठा रहे या फिर केंद्र सरकार पर? JDU ने भाजपा अध्यक्ष को घेरा

संजय जायसवाल जी....कुलाधिपति होते हैं उच्च शिक्षा प्रमुख, आप उन पर सवाल उठा रहे या फिर केंद्र सरकार पर? JDU ने भाजपा अध्यक्ष को घेरा

PATNA: सत्ताधारी जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्य की उच्च शिक्षा पर सवाल खड़े किये। इसके बाद जेडीयू-बीजेपी आमने-सामने है। जेडीयू ने सहयोगी दल के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा है कि क्या संजय जायसवाल बिहार के कुलाधिपति पर सवाल खड़े कर रहे या केंद्र सरकार पर? क्‍या वे केन्‍द्र सरकार की अनुशंसा या अनुशंसा के आधार पर नियुक्ति करने वाले पर यह सवाल उठा रहे हैं ?

संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार को घेरा 

बिहार के सत्ताधारी गठबंधन को विपक्ष की जरूरत नहीं। नीतीश सरकार को आईना दिखाने के लिए बिहार बीजेपी ही काफी है। संजय जायसवाल ने राज्य की उच्च शिक्षा पर सवाल उठाकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इसके बाद सहयोगी दलों के बीच वाक-युद्ध छिड़ गया है। जेडीयू नेताओं ने संजय जायसवाल पर सवालों की बौछार कर दिया है।पार्टी के विधान पार्षद व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिये बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पर हमला बोला है।

शिक्षा मंत्री को लगातार कोशिश कर रहे-जेडीयू

जेडीयू विधान पार्षद ने कहा है कि उच्‍च शिक्षा के सत्र में विलम्‍ब के लिए सवाल उठाने वाले को यह जानकारी जरूर होगी कि सरकार के शिक्षा मंत्री एवं विभाग के पदाधिकारी सत्र नियमित करने के लिए कुलाधिपति, कुलाधिपति कार्यालय, विभिन्‍न विश्‍व विद्यालय के कुलपति एवं विश्‍वविद्यालय के पदाधिकारियों के स्‍तर पर लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने सत्र के विलम्‍ब के लिए बिहार सरकार की कार्यशैली को जिम्‍मेवार बताने वाले राजनीतिक महानुभाव के नियत पर सवाल उठाते हुए जानकारी सार्वजनिक करने का अनुरोध किया 

जायसवाल जी...आप महामहिम की नियुक्ति करने वाले पर उठा रहे सवाल ?

नीरज कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष संजय जायलवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक महानुभाव को इस बात की जानकारी जरूर होगी, क्‍योंकि वो खुद भी स्‍नातक हैं. विश्‍वविद्यालय शिक्षा के प्रशासनिक ढाँचे के प्रमुख महामहिम कुलाधिपति होते हैं । सवाल उठाने वाले क्‍या महामहिम कुलाधिपति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ? राजनीतिक महानुभाव को इस बात की जानकारी होगी कि केन्‍द्र सरकार की अनुशंसा पर महामहि‍म कुलाधिपति जो महामहि‍म के रूप में पदस्‍थापित हैं तो फिर क्‍या केन्‍द्र सरकार की अनुशंसा अथवा अनुशंसा के आधार पर नियुक्ति करने वाले पर यह सवाल उठा रहे हैं ?

Suggested News