संजय झा ने साफ-साफ बताया बिहार की धरती पर कब होगा मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का शंखनाद

संजय झा ने साफ-साफ बताया बिहार की धरती पर कब होगा मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का शंखनाद

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में नीतीश कुमार बड़ी बैठक करने वाले हैं। जिसमें मोदी सरकार विरोधी तमाम पार्टियों के लोग शामिल होंगे। हालांकि यह बैठक कब होगी, यह स्पष्ट नहीं है। ऐसे में अब जदयू के संजय झा ने बताया है कि बैठक कब होगी।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार ने पहले चरण में कई राज्यों का दौरा किया और विपक्षी एकता को लेकर समर्थन जुटाया। अब पटना में सभी के साथ बड़ी बैठक की जाएगी। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बैठक की तारीखों को लेकर कहा कि अभी कर्नाटक चुनाव के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। चुनाव परिणाम के बाद सबकुछ स्थिर हो जाए, उसके बाद बैठक किया जाएगा।

बता दें कि इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।



Find Us on Facebook

Trending News