बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सारण पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खोला मोर्चा, जून महीने में 4 करोड़ रूपये वसूला जुर्माना, 165 वाहनों को किया जब्त

सारण पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खोला मोर्चा, जून महीने में 4 करोड़ रूपये वसूला जुर्माना, 165 वाहनों को किया जब्त

CHAPRA : सारण जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वाले बालू माफियाओं एवं कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई की जाती है। इसी क्रम में जून माह में सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस एवं खनन पदाधिकारीयो द्वारा  विशेष अभियान चलाया गया। 



इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष कुमार ने बताया कि में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें  कुल 165 वाहन जब्त कर परिवहन एवं खनन विभाग द्वारा कुल 4,11,86,355 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 



इस संबंध में सारण जिला अंतर्गत कुल  99 काण्ड दर्ज कर 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 87,705 घन फीट बालू जब्त करने की कार्रवाई की गई। शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। 



छपरा से शशि की रिपोर्ट

Suggested News