बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध बालू खनन को लेकर सारण पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 68 वाहनों को किया जब्त, 86 लाख रूपये वसूला जुर्माना

अवैध बालू खनन को लेकर सारण पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 68 वाहनों को किया जब्त, 86 लाख रूपये वसूला जुर्माना

CHAPRA : बालू के अवैध खनन परिवहन भंडारण पर रोक लगाने हेतु चार दिनों से सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में विभिन्न स्थानों में अवैध बालू का परिवहन कर रहे 41 ट्रक और 27 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गयी है। 

इस दौरान कल 68 वाहनों से 31 हजार 670 सीएफटी बालू जप्त कर 86 लाख 29 हजार 300 जुर्माना राशि वसूला गया और 34 कांड दर्ज कर 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई 34 कांड दर्ज किए गये, 37 अभियुक्त गिरफ्तार किए गये, 68 वाहन जप्त किए गये, बालू 31670 सीएफटी, जुर्माना राशि 86 लाख 29 हजार 300 रुपये वसूल किये गए। 

पुलिस की ओर से कहा गया की अवैध खनन परिवार और भंडारण के विरुद्ध जिला पुलिस लगातार विशेष अभियान चला कर अवैध बालू के कारोबार और संलिप्त बालू माफिया कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिला पुलिस की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।

Suggested News