PATNA : पटना जिला प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठवंधन के 20 नेताओं पर किये गये नामजद और 450 अज्ञात पर एफआईआर को सरकार की घटिया मानसिकता बताते हुए राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि गोडसे को पूजने वालों की कृपा से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने का काम किया है.
उनके निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज उठाये गए कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हत्यारा भी है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि अनैतिक आचरण के बल पर भले हीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गये है.
लेकिन खोये जनाधार से उन्होंने अपनी मानवीय संवेदना भी खो दिया है. कोरोना मामले में सरकार के दोहरे मापदण्ड के बिहार विधानसभा चुनाव के साथ हीं दर्जनों उदाहरण हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ऐसी कार्रवाई से राजद और महागठवंधन डरने वाली नहीं है. किसानों के हित के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।]
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट