सासाराम में दारोगा की हुई गिरफ्तारी, ट्रक चालकों से कर रहे थे अवैध वसूली

SASARAM: शनिवार को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. जिले के डालमियानगर थाने में पदस्थापित एसआई सतेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 वे ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे. उनके साथ पुलिस गाडी से चालक संजय राय को गिरफ्तार किया गया है. 

पिछले कई दिनों से इनके अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों की ओर से यह कार्रवाई की गई. दोनों को इसी थाना क्षेत्र के मकराइन से गिरफ्तार कर लिया गया. 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट