बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, छोटे बच्चे कृष्ण की धुन में रमे

सासाराम में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, छोटे बच्चे कृष्ण की धुन में रमे

Sasaram: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सासाराम में भी धूम है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण के बाल रूप धारण कर प्रफुल्लित हो रहे है. लोग अपने बच्चों को कृष्ण के रूप में सजा रहे हैं.

नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण भजन की थाप पर नाचते दिख रहे हैं. चूंकी इस बार लॉक डाउन है जिस कारण मंदिरों में लोग न जाकर घर में ही पूजा पाठ कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों को लोग बाल कृष्ण का रूप धारण कराकर ही जन्माष्टमी की खुशी का फील ले रहे हैं. सासाराम के फजलगंज के रहने वाले साढ़े 4 साल का अद्वैत साह को श्री कृष्ण के परिधानों में देखिए. यह नन्हा बालक कैसे श्री कृष्ण के भजन पर झूम रहा है. 

कैसे करें श्रीकृष्ण का श्रृंगार?
श्री कृष्ण के श्रृंगार में फूलों का खूब प्रयोग करें. पीले रंग के वस्त्र, गोपी चन्दन और चन्दन की सुगंध से इनका श्रृंगार करें. श्री कृष्ण के श्रृंगार में इस बात का ध्यान रखें कि वस्त्र से लेकर गहनों तक कुछ भी काला नहीं होना चाहिए. काले रंग का प्रयोग बिल्कुल न करें. वैजयंती के फूल अगर कृष्ण जी को अर्पित किए जाएं तो सर्वोत्तम होगा.


Suggested News