बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में किराना कारोबारी से लूट के विरोध में दुकानें बंद, दुकानदारों ने की सुरक्षा की मांग

सासाराम में किराना कारोबारी से लूट के विरोध में दुकानें बंद, दुकानदारों ने की सुरक्षा की मांग

SASARAM :  सासाराम के गोला मंडी के कारोबारियों ने आज अपनी अपनी दुकानें बंद रखी है. बता दें कि कल किराना कारोबारी के कर्मी से अपराधियों ने 3 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए थे. इस दौरान कर्मचारी मोहन यादव को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. 

इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी.  जिसके बाद अब कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गया हैं. जिसके विरोध में आज गोला मंडी के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया तथा सुरक्षा की मांग की.

दुकानदारों का कहना है कि गोला मंडी में पहले नगर थाना हुआ करता था. लेकिन पिछले साल से नगर थाना को गोला मंडी से हटाकर मॉडल थाना में हस्तांतरित कर दिया गया. 

जिस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. गोला मंडी में पुलिस की चहलकदमी कम होने से अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कारोबारी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News