बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में लोगों ने रोका नहर का पानी, दो गांवों के बीच तनाव

सासाराम में लोगों ने रोका नहर का पानी, दो गांवों के बीच तनाव

SASARAM : आज रोहतास के चेनारी के पचौरा गांव में किसानों ने करमचट नहर के पानी को रोक दिया. उस पानी से पचौरा सहित कई गांव में धान के रोपनी के लिए पटवन करने लगे. नहर का पानी रोक दिए जाने से पचौरा से आगे पानी का बहाव बंद हो गया. 

नहर का पानी रोके जाने का दूसरे गांव के लोगों ने विरोध किया. जिस स्थान पर पचौरा में करमचट नहर के पानी को रोका गया था. वहां कई गांव के लोग एकत्र हो गए. लोग वहाँ जाकर नहर के पानी को रोके जाने को लेकर हंगामा करने लगे. 

इससे दोनों गावों के लोगों के बीच तनाव हो गया. बाद में जब चेनारी थाना को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन अभी भी पचौरा के पास नहर के पानी को अवरुद्ध कर कुछ लोग अपने गांव के खेतों में पानी ले जा रहे हैं. 

जिससे आगे के किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि करमचट नहर में पानी का धार बहुत कम है. जिसकी वजह से उनके खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पानी का धार कम होने की वजह से नहर के पानी को रोका जा रहा है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News