बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय लोक जनता दल के विरासत बचाओ- नमन यात्रा की 28 फ़रवरी से होगी शुरुआत, डेढ़ सौ सभाओं को संबोधित करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के विरासत बचाओ- नमन यात्रा की 28 फ़रवरी से होगी शुरुआत, डेढ़ सौ सभाओं को संबोधित करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा

PATNA : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरासत बचाओ- नमन यात्रा के दौरान सौ से ज्यादा सभाओं को संबोधित करेंगे।  पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है। यात्रा के दौरान जिला मुख्यालयों और नमन स्थल पर बड़ी सभा होगी। इसके अलावा यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव में भी कुशवाहा ग्रामीणों और जनता से सरोकार बनाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। 

मल्लिक के मुताबिक तैयारी समिति ने ऐसे करीब डेढ़ सौ से जगहों को चिन्ह्त किया है। पहले चरण के यात्रा प्रभारी और जिला प्रभारी इन इलाकों में लोगों से जनसंपर्क कर सभा की तैयारी कर रहे हैं। मल्लिक ने बताया कि पटना में यात्रा तैयारी समिति की बैठक में यात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और यात्रा के मार्ग को तय किया गया।  पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। जिसका सपना उन्होंने बिहार के वंचित, पिछड़ा- अतिपिछड़ा, दलित-महादलित, लव-कुश, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोगों के लिए देखा था। लेकिन वर्तमान सत्ता और व्यवस्था ने वंचितों और शोषितों की विरासत के साथ खिलवाड़ किया है। 

मल्लिक ने कहा की इस विरासत को बचाने के अभियान के पहले चरण की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा 28 फ़रवरी से भितिहरवा महात्मा गाँधी आश्रम (पश्चिम चम्पारण) से शुरू करेंगे। यात्रा के दौरान कुशवाहा महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और फिर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभाओ को संबोधित भी करेंगे। राष्ट्रीय लोक जनता दल समता मूलक समाज और उसकी विरासत को बचाने के अभियान की शुरुआत करेगा। अभियान की शुरुआत 28  फ़रवरी से होगी। पहले चरण की शुरुआत पश्चिम चम्पारण से होगी और मुज़फ्फ़रपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, सारण होते हुए सिवान में 6 मार्च को समाप्त होगी। दूसरे चरण की शुरुआत 15 मार्च से होगी|

विरासत बचाओ- नमन यात्रा के प्रथम चरण  28 फ़रवरी को बापू आश्रम- भितिहरवा (पश्चिम चम्पारण) से शुरू होकर एक मार्च को  शहीद जुब्बा सहनी स्मारक- मीनापुर (मुजफ्फरपुर), दो मार्च को शहीद रामफल मंडल स्मारक- बाजपट्टी (सीतामढ़ी), बाबू सूरज नारायण सिंह स्मारक- नरपतनगर (मधुबनी), 3 मार्च को फणीश्वर नाथ रेणु स्मारक- औराही हिंगना (फारबिसगंज) अररिया , 04 मार्च को बी. पी. मंडल स्मारक- मधेपुरा, 05 मार्च को जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक- कर्पूरी ग्राम (समस्तीपुर) 06 मार्च को जगलाल चौधरी स्मारक- गड़खा (सारण) और शहीद चंद्रशेखर उर्फ़ चंदू जी स्मारक- सिवान में समापन होगा।

Suggested News