बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : नए साल में भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों तो तोहफा देते हुए सभी होम लोन पर ब्याज दर में कटौती की है. हालांकि यह कटौती मात्र 0.05 फीसदी की ही है. पर इस कटौती के बाद ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले कम ईएमआई चुकाना होगा.  

बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि 'रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं जिसने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है.’ एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, '' होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. ऐसे में यह उचित होगा कि हम रेपो रेट में कटौती का लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को उपलब्ध कराएं.’’ 

बता दें कि गुरुवार को मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के बाद RBI ने रेपो रेट को घटाने का फैसला लिया था. जिसके बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी की गई थी, जिसके बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया था. इसके बाद से माना जा रहा था कि सभी बैंक अपने होम लोन के ब्याज में कमी करेंगे.  


Suggested News