बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विजय माल्या की बढ़ी मुश्किलें, एसबीआई ने वसूले 963 करोड़

विजय माल्या की बढ़ी मुश्किलें, एसबीआई ने वसूले 963 करोड़



भारतीय बैंकों को लगभग 9000 करोड़ का चुना लगाकर लंदन फरार होने वाले उद्योगपति विजय माल्या की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. लंदन कोर्ट के फैसले के बाद अब माल्या की मुश्किलें बढ़ी है. लंदन कोर्ट के फैसले के बाद भारतीय एजेंसियां अब लंदन स्थित माल्या के घर की जांच करा सकती है. 

भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक अरिजित बसु ने बताया कि अब तक विजय माल्या की संपत्तियों की नीलामी से हमने 963 करोड़ रुपये वसूले हैं. पर लंदन कोर्ट द्वारा माल्या से वसूली के आदेश से हमें ख़ुशी मिली है और हमें अपना पूरा पैसा वसूल होने की उम्मीद मिली है. बसु ने कहा कि बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के एक हाईकोर्ट ने ब्रिटिश प्रवर्तन अधिकारियों को लंदन में माल्या की संपत्तियों में तलाशी और जब्ती का आदेश दिया है. माल्या के खिलाफ यह फैसला भारतीय बैंकों के भी पक्ष में है. इसके बाद कर्ज का बड़ा हिस्सा वसूल हो जाएगा.
SBI-RECOVERED-NINE-SIXTY-THREE-CRORE-FROM-MALYA2.JPG
बता दें कि विजय माल्या पर 31 जनवरी, 2014 तक अलग-अलग बैंकों के 6,963 करोड़ रुपये बकाया थे. जिसके बाद 2016 तक यह राशि ब्याज सहित   9,000 करोड़ रुपये हो गई. इतने बड़े अमाउंट चुकाने से पहले ही माल्या विदेश भाग गया.  

Suggested News