बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले SBI ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले SBI ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले अपने ग्राहकों को झटका देते हुए डेली एटीएम कैश निकासी सीमा में बड़ी कटौती करने जा रहा है. यह बदलाव 31 अक्टूबर से किया जाएगा, जिसके बाद SBI ग्राहक ATM से एक दिन में अधिकतम 20 हजार की कैश निकाल सकते हैं. अभी SBI ग्राहक एक दिन में ATM से अधिकतम 40 हजार रूपये निकाल सकते हैं.   

बैंक ने यह फैसला डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और ATM ट्रांजेक्शन में हो रही धोखाधड़ी को काम करने के उद्देश्य से किया है. इस बाबत SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने कहा, 'हमारा आंतरिक विश्लेषण दिखाता है कि एटीएम से अधिकतर छोटी राशि की निकासी होती है. 20 हजार रुपये अधिकतर ग्राहकों के लिए काफी है. हम छोटी निकासी पर फ्रॉड में कमी को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं.' 

बता दें कि बैंक के इस नए नियम के बाद SBI ग्राहक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को ज्यादा बढ़ावा देने के बावजूद लोगों के बीच कैश का डिमांड ज्यादा है.  

Suggested News