बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बच्चो को पढ़ाने से पहले गुरु जी सहित सभी स्कूल कर्मी को लेना होगा covid 19 की सुई, पढ़िए पूरी खबर

बच्चो को पढ़ाने से पहले गुरु जी सहित सभी  स्कूल कर्मी को लेना होगा covid 19 की सुई, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : कोरोना संक्रमण को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन की घोषणा की गयी थी. अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. हालाँकि कोरोना का संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है. लेकिन आम जन जीवन पटरी पर आने लगा है. लेकिन लॉक डाउन के बाद अभी भी जहाँ ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हुआ है. वहीँ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद होने से छात्रों की पढाई बाधित हो रहा है. 

बिहार में अब 4 जनवरी 2021 से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके फैसले के तहत 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र बारी बारी से स्कूल आयेंगे. इसके बाद स्थिति सामान्य रही तो 9 वीं क्लास से नीचे के छात्रों के लिए कोई फैसला लिया जायेगा. 


इस बीच पटना के जिला शिक्षा अधीक्षक ज्योति कुमार ने एक और आदेश जारी किया है. जिसके तहत स्कूल खुलने से पहले स्कूल के सभी स्टाफ को कोरोना का को-वैक्सीन लेना आवश्यक है. इसमें शिक्षक, लिपिक, परिचारी, गार्ड, ड्राईवर और सफाईकर्मी शामिल हैं.

Suggested News