NEW DEHLI : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में कार्यरत डॉ. अनिर्बाण मुखर्जी, वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति माननीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नाबार्ड रिसर्चर ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया गया |
उन्हें विशेष रूप से यह अवार्ड किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा कृषि तकनीकी के विस्तार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए दिया गया है, जिसे बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्रियान्वित किया गया था| इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास एवं संस्थान के कर्मियों ने उन्हें बधाई दी