बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहीं थम रहा बिहार के क्वारेंटीन सेंटर में कुव्यस्था का सिलसिला, अबकी बार खाने में मिल गया बिच्छू

नहीं थम रहा बिहार के क्वारेंटीन सेंटर में कुव्यस्था का सिलसिला, अबकी बार खाने में मिल गया बिच्छू

पटना : बिहार में प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का किस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं गांजे कस तो कहां डांस. इस बार बिहार के क्वारेंटीन सेंटर के खाने में बिच्छू निकलने से हड़कंप मच गया है.

बिहार के दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय क्वारंटीन सेंटर में  भोजन करते समय सब्जी में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया. भोजन करने वाले चार लोगों को उल्टी होने से तबीयत बिगड़ गई. 

तबीयत बिगड़ने वालों में दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव तथा प्रमोद पासवान शामिल हैं. सेंटर पर क्वारेंटीन में रह रहे सभी 45 लोगों ने भोजन का विरोध कर दिया. बताया गया है कि दोपहर के भोजन में दाल, भात और सब्जी बनी थी. दस लोग एक साथ भोजन कर रहे थे. इसी क्रम में मनोज यादव को सब्जी के कटोरे में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया. 

इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम यादव को दी गई जिसके बाद यह सूचना  सीओ अजीत कुमार झा तक पहुंची. सीओ ने वहां पहुंचकर रसोईये और व्यवस्थापक को फटकार लगाई.

Suggested News