बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ में दिन रात लोगों की मदद करनेवाली SDRF टीम को खुद मदद की दरकार, पानी में डूबा ठहरावस्थल

बाढ़ में दिन रात लोगों की मदद करनेवाली SDRF टीम को खुद मदद की दरकार, पानी में डूबा ठहरावस्थल

MUZAFFARPUR : बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए है. जिससे लोगों को काफू परेशानी उठानी पड़ रही है.कई लोगों अपने घरों को छोड़कर ऊँचे स्थानों पर चलें गए है. आपदा की इस स्थिति में SDRF की टीम लोगों का मददगार बनाकर साने आती है. 

लेकिन आपदा में लोगों को बढ़चढ़ मदद करनेवाले, बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने वाले एवं डूबे हुए लोगो को बचाने वाले के साथ ही शव की तलाशी और रेस्क्यू कर बरामद करने वाले मुजफ्फरपुर में SDRF की टीम का ठहराव स्थान पूरी तरह से जलमग्न हैं. जहाँ वे रुके हैं. चारों तरफ से SDRF का ठहराव स्थल बाढ़ की पानी में डूबा हुआ है. जिसके कारण पीने के लिए पानी भी दूर से लाना पड़ता है. 

इनलोगों को शौच करने की भी भीषण समस्या है. क्योंकि इनका शौचालय भी डूबा हुआ है. अब ऐसे में ये लोग लोगो की मदद करने का सोचेंगे या खुद मदद का मोहताज बने हुए हैं. हलाकि इन लोगो को जहाँ ठहराया गया है वे एक शहरी  इलाका जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 15 में आता है. ठहराव स्थान राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर हैं. 

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट 

Suggested News