बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैबिनेट की बैठक में 4 एजेंडों पर लगी मुहर, अब लाभुकों को पोषण युक्त मिलेंगे चावल...

बिहार कैबिनेट की बैठक में 4 एजेंडों पर लगी मुहर, अब लाभुकों को पोषण युक्त मिलेंगे चावल...

PATNA: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 4 एजेंडों पर मुहर लगी है. भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन योग केंद्र शास्त्री नगर में बिहार स्कूल ऑफ योग गंगा दर्शन फोर्ट, मुंगेर या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा निशुल्क योग केंद्र एवं योग्य पाठ्यक्रम के संचालन की स्वीकृति दी गई है.

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए कुल 32 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. पश्चिम चंपारण के बगहा, वाल्मीकि नगर में महिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के लिए भवन निर्माण हेतु 72 करोड़ बिरासी लाख 49 हजार रू की नई स्कीम की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित लाभुकों को सामान्य चावल के स्थान पर पोषण युक्त चावल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम को निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं के चयन कर पोषण युक्त चावल तैयार करने तथा लक्षित जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पोषण युक्त चावल आपूर्ति करने की स्वीकृति दी गई है.

Suggested News